संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल (एनवीएसपी) एक ऑनलाइन प्लेटफार्म जारी किया गया है। इस पोर्टल का उद्देश्य एक प्लेटफार्म के माध्यम से मतदान सम्बधि सेवा प्रदान करना है। इसके द्वारा मतदाता रजिस्ट्रेशन, वोटर आईडी की वर्तमान स्थिति, इलेक्ट्रोरल रोल में अपना नाम ढूंढना, पोलिंग स्टेशन की लोकेशन ढूंढना, वोटर आईडी संशोधन किसी प्रकार की मतदान से सम्बंधित शिकायत, विदेशी मतदाता को मतदान से सम्बंधित सेवा प्राप्त की जा सकती है।
उन्होंने बताया कि एनवीएसपी का रजिस्ट्रेशन करने के लिए अपने मोबाइल या कम्प्यूटर एनवीएसपी पोर्टल की अधिकारिक बेवसाइट पर जाए और सभी दस्तावेज भरने के बाद इसे ध्यान से पढ़ ले और फार्म को सबमिंट कर दे। सफलतापूर्वक सबमिट करने के पश्चात आप को एक रिफरेंस नम्बर मिलेगा इसके माध्यम से आप अपना एप्लीकेशन फार्म का स्टेटस देख सकते है।
उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग इस एप्लिकेशन को वेरीफाई करने के पश्चात आपकी वोटर आईडी अप्रूव हो जायेगी, जिसे आप एनवीएसपी के पोर्टल से डाउनलोड कर सकते है। इसकी भौतिक प्रति आप के वर्तमान पते पर डाक के माध्यम से पहूँचेगी।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि