Friday, November 14, 2025
HomeNewsbeatनेशनल टीम ने एमडीए अभियान की तैयारियों को परखा

नेशनल टीम ने एमडीए अभियान की तैयारियों को परखा

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)दिल्ली से आई नेशनल टीमे ने बृहस्पतिवार को एमडीए ब्लॉक भलुअनी में एमडीए अभियान की तैयारियों का हाल जाना। टीम ने पीएचसी पर सभी अभिलेखों, आयुष्मान आरोग्य मंदिर बढ़या फुलवारिया पहुंचकर सीएचओ-पीएसपी (पेशेंट स्टेक होल्डर प्लेटफार्म) से एमडीए अभियान के पहले गांव में हो रही जागरूकता गतिविधियों की जानकारी लिया। दवा खाने से मना करने वाले परिवार से मिलकर समझाया। सीएमओ कार्यालय पहुंचकर सीएमओ डॉ अनिल कुमार गुप्ता से मुलाक़ात कर एमडीएम अभियान की तैयारियों का फीडबैक दिया। नेशनल टीम में रही अखिला शिवदास, डॉ रनपाल, डॉ अंबरेश, राजकुमारी दरयाना सहित पांच सदस्यी टीम सबसे पहले पीएचसी पहुंची। यहां टीम ने अभियान से सम्बंधित आशा, डीए, सुपवाइजर, सीएचओ प्रशिक्षण की जानकारी लिया। टीम को दिए गए बैनर,पोस्टर, फैमिली रजिस्टर, मारकर, दवा की जानकारी लिया। रिफ्यूजल क्षेत्र की जानकारी लिया और उस क्षेत्र में ग्राम प्रधान व प्रभावशाली लोगों के सहयोग से जागरूकता गतिविधि कराकर दवा का सेवन कराने का निर्देश दिया। इसके बाद टीम आयुष्मान आरोग्य मंदिर बढ़या फुलवरिया पहुंची। पीएसपी सदस्य सीएचओ, आशा से समुदाय में हो रही जागरूकता गतिविधियों की जानकारी लिया। सीएचओ द्वारा बताया गया कि पीएसपी सदस्यों के सहयोग से गांव, विद्यालयों, पंचायत बैठक, टीकाकरण सत्र पर जागरूकता गतिविधियां की जा रहीं हैं। पीएसपी सदस्य आशा ने बताया कि पास में एक परिवार है जो हर वर्ष दवा खाने से मना करता है। टीम ने आशा के साथ जाकर परिवार के सदस्यों को बीमारी की गंभीरता और दवा के महत्व को बताया और परिवार को दवा खाने के लिए राजी कराया। इसके बाद टीम सीएमओ कार्यालय पहुंची। सीएमओ डॉ अनिल कुमार गुप्ता से मुलाक़ात कर एमडीए अभियान को सफल बनाने में ब्लॉक द्वारा की गई तैयारियों की जानकारी दिया। इस दौरान नोडल अधिकारी डॉ हरेंद्र, डीएमओ चंद्र प्रकाश मिश्रा, डीपीएम पूनम सहायक मलेरिया अधिकारी हसमत,वरिष्ठ मलेरिया अधिकारी नवीन प्रकाश सहित सीफार व पीसीआई संस्था के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments