Thursday, November 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशराष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण: जेएनसीयू बलिया में हुआ भव्य...

राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण: जेएनसीयू बलिया में हुआ भव्य कार्यक्रम

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय (JNCU) में शुक्रवार को राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के प्रकाशन के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि यह अमर गीत पहली बार 7 नवम्बर 1875 को बंग दर्शन पत्रिका में प्रकाशित हुआ था।

स्वतंत्रता संग्राम के दौरान ‘वंदे मातरम्’ ने स्वतंत्रता सेनानियों को अपार प्रेरणा दी थी। इसी भावना को जीवंत रखने के लिए विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों और शिक्षकों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगीत का गायन किया। इस अवसर पर परिसर में देशभक्ति और मातृभूमि के प्रति समर्पण की भावना से वातावरण गुंजायमान रहा।

कार्यक्रम में कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने कहा कि “‘वंदे मातरम्’ में भारत माता के स्वरूप का सजीव चित्रण है। इसके भावों को अनुभव करने मात्र से ही हृदय में देशभक्ति की लहर दौड़ जाती है।”

ये भी पढ़ें – दिव्यांग पेंशन बढ़ाने सहित तीन सूत्रीय मांगों को लेकर तहसील पर प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को सौंपा गया ज्ञापन

कार्यक्रम का संचालन डॉ. अजय कुमार चौबे ने किया और धन्यवाद ज्ञापन चीफ प्रॉक्टर डॉ. प्रियंका सिंह ने दिया। इस अवसर पर कुलसचिव एस.एल. पाल, शैक्षणिक निदेशक डॉ. पुष्पा मिश्रा, डॉ. विनीत सिंह, डॉ. प्रमोद शंकर पांडेय, डॉ. छबि लाल, डॉ. अनुराधा राय, डॉ. रंजनी चौबे, डॉ. प्रवीण नाथ यादव, डॉ. सरिता पांडेय, डॉ. रंजना मल्ल सहित अनेक प्राध्यापक, कर्मचारी और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें – वंदे मातरम्” के 150 वर्ष : राजकीय बौद्ध संग्रहालय में छायाचित्र प्रदर्शनी एवं सामूहिक गायन कार्यक्रम सम्पन्न

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments