
राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं में लाता है गुणात्मक परिवर्तन – डॉ.विवेक मिश्रा
समाज निर्माण जीवन का सबसे बड़ा कार्य-प्रो.शंभुनाथ तिवारी
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
स्थानीय बाबा राघवदास भगवानदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय आश्रम बरहज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर की शुरुआत शुक्रवार को हुई। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकारी डॉ.विवेक मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना, युवाओं के व्यक्तित्व में गुणात्मक परिवर्तन लाता है। इसके माध्यम से छात्रों में सेवा भावना को निर्मित किया जाता है। कार्यक्रम के अध्यक्षीय उद्बोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.शम्भुनाथ तिवारी ने कहा कि, समाज निर्माण जीवन का सबसे बड़ा कार्य है। राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से राष्ट्र सेवा के लिए, प्रशिक्षण देकर स्वयंसेवकों को तैयार किया जाता है। मुख्य वक्ता प्रो.अजय कुमार मिश्र ने राष्ट्रीय सेवा योजना के ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, राष्ट्रीय सेवा योजना आज भी प्रासंगिक है। विशिष्ट वक्ता एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.अमरेश त्रिपाठी ने कहा कि विशेष शिविर शिक्षा के साथ साथ समाज से भी विद्यार्थियों को जोड़ने का कार्य करता है। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित कर किया। सरस्वती वंदना श्रेया मिश्रा तथा गार्गी विश्वकर्मा ने तथा स्वागत गीत निशा गोंड ने प्रस्तुत किया। तत्पश्चात लक्ष्य गीत – उठे समाज के लिए उठे.. प्रस्तुत किया। स्वागत भाषण कार्यक्रम अधिकारी एसोसिएट प्रोफेसर डॉ विनीत कुमार पाण्डेय ने किया। संचालन स्वीटी मद्धेशिया ने की। समापन संकल्प गीत तथा राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस दौरान प्रमुख रूप से असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.विवेकानन्द पाण्डेय, सज्जन कुमार गुप्ता, वेद प्रकाश सिंह, सेराज अहमद, राधेश्याम तिवारी, मानसी उपाध्याय, अंकिता तिवारी, गरिमा पाण्डेय, वैष्णवी सिंह, नेहा मद्देशिया, फिजा खातुन, बुशरा फातिमा, वीरू राजभर, शिवम यादव, अलीशेर अंसारी, सोमनाथ, प्रदीप रंजन, अभिषेक, शीतल गोंड, अंशिका पाण्डेय, शालिनी तिवारी, रोशनी सिंह आदि मौजूद रहे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस