Tuesday, October 28, 2025
Homeउत्तर प्रदेशराष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के अवसर पर सम्मानित किये गये थाना प्रभारी

राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के अवसर पर सम्मानित किये गये थाना प्रभारी

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के अवसर पर ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश की तरफ से पूर्वांचल अध्यक्ष मोहम्मद कमर कुरैशी (राजू) व युवा कवि एवं शायर/ साहित्यकार मिन्नत गोरखपुरी के नेतृत्व में, थाना तिवारीपुर प्रभारी अर्चना सिंह एवं थाना प्रभारी कोतवाली छत्रपाल सिंह को गणेश चतुर्थी एवं ईद मिलादुन्नबी (स०) सकुशल संपन्न करने के लिए स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया |
इस अवसर पर पूर्वांचल अध्यक्ष मोहम्मद कमर कुरैशी (राजू) ने कहा कि जिस तरीके से जिला प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किया है, इसकी जितनी भी सराहना की जाये वह कम होगी |
युवा कवि एवं शहर मिन्नत गोरखपुरी ने कहा कि मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस, जो युवाओं को राष्ट्र प्रेम और राष्ट्रभक्त सिखाता हैं।इस अवसर पर थाना प्रभारी सहित अन्य गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया |
इस अवसर पर गौतम गोरखपुरी, फुरकान फरहत, मोहम्मद आजम लारी, शाहिद अंसारी आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments