मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)l सफाई कामगारों की विभिन्न समस्याओं को लेकर चिकित्सा शिक्षा एवं आयुष विभाग के आयुक्त राजीव सुलभा दत्तात्रेय निवट कर आईएएस, जे.जे.अस्पताल के निदेशक डॉ. अजय साहेबराव चंदनवाले ग्रांट मेडिकल कॉलेज की डीन डाॅ. पल्लवी सापले जीटी अस्पताल उत्तराधिकार समिति के अध्यक्ष डॉ. भालचंद्र चिखलकर की अखिल भारतीय सफाई कामगार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष दलित मित्र गोविंद परमार के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से जीतू रोज़, चंद्रकांत गंगाराम सोलंकी प्रमुख रूप से मौजूद थे। इस बैठक में राजेश टकेकर ने अस्पताल की चार प्रमुख समस्याओं जैसे (1) वारिसदारों को नियमानुसार 30 दिन के भीतर नौकरी मिलनी चाहिए (2) सफाई कर्मचारियों के बच्चे शिक्षित हों तो उन्हें क्लास 3 में नौकरी दी जाए। उन्हें तुरंत वार्ड बॉय या सफाई कर्मचारी के रूप में नौकरी दी जाय। इसके साथ ही महिला सफाई कर्मचारी पुरुष वार्ड में काम नहीं करेंगी और पुरुष सफाई कर्मचारी महिला वार्ड में काम नहीं करेंगे। सभी प्रश्नों को आयुक्त ने स्वीकार कर लिया। इसके अलावा सेंट जॉर्ज अस्पताल में 150 सफाईकर्मियों की भर्ती की किए जाने का रास्ता साफ हो गया है। इसी तरह अस्पताल में उनके छोटे भाई के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नियमानुसार नौकरी दी जाएगी। ऐसा अखिल भारतीय सफाई कामगार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष दलित मित्र गोविंदभाई परमार के प्रयासों से संभव हो सका है। उपरोक्त जानकारी अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस महाराष्ट्र के उपाध्यक्ष चंद्रकांत गंगाराम सोलंकी ने दी।
More Stories
उत्तर भारतीयों को विकल्प के रूप में चांदीवली को मिल गए है – युवा नेता पवन पाठक
कुर्ला विधानसभा 174 (अजा)मे मंगेश कुडालकर को मिल रहा मुसलमानों का भारी समर्थन,
कुर्ला एल वार्ड के भ्रष्ट अधिकारियों की जेब भरो और जमकर करो अवैध निर्माण