December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 21 मई को

मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार 21 मई रविवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना सुनिश्चित है। उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में तहसील न्यायालय से लेकर किसी भी न्यायालय अथवा विभागीय मामलों को सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित किये जाने हेतु लम्बित मामलों से छुटकारा पाने का स्वर्णिम अवसर है।
उपर्युक्त के सम्बंध में वादीकारीगण की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए दीवानी न्यायालय,मऊ में 21 मई 2023 रविवार को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन सुबह 10.00 बजे से सांय 4.00 तक किया जायेगा।