पूर्व की नियत तिथि में नगरीय निकाय निर्वाचन के मद्देनजर किया गया बदलाव
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
अपर जिला जज /सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर श्याम मोहन जायसवाल ने आमजन को अवगत कराया है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नर्द दिल्ली के निर्देशानुसार 13.05.2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना था, परन्तु उ०प्र० के नगरीय निकाय चुनाव हेतु अधिसूचना राज्य निर्वाचन आयुक्त, पंचायत एवं नगरीय निकाय उ०प्र० द्वारा 09.04.2023 को जारी की गई है। उक्त के परिपेक्ष्य में 13.05.2023 के स्थान पर 21.05.2023 (दिन रविवार) को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन का निर्णय कार्यपालक अध्यक्ष उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा लिया गया है।
उक्त के परिपेक्ष्य में जिला जज / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर के निर्देशानुसार आम जन को यह सूचित किया जाता है कि राष्ट्रीय लोक अदालत 13.05.2023 के स्थान पर 21.05.2023 दिन को आयोजित की जायेगी।
अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर ने सभी वादकारीगण, अधिवक्तागण से अनुरोध किया है कि, आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 21.05.2023 दिन रविवार को अधिक से अधिक वादों को निस्तारित कराकर एवं राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनावें ।
More Stories
घघरा नदी के किनारे बाढ़ क्षेत्र का दौरा करते उप जिला अधिकारी सिकंदरपुर एवं नायब तहसीलदार
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा
कार्ययोजना के अनुसार किया जाए कार्य- सीएमओ