March 15, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

स्काउट एंड गाइडस के राष्ट्रीय एकता शिविर का शुभारंभ 26 मई को

महराजगंज ( राष्ट्र की परम्परा)l भारत स्काउट एंड गाइड का राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन 26 मई से 30 मई को चोखराज तुलस्यान सरस्वती वि० मं० इण्टर कालेज सिसवा में होगा । उक्त जानकारी भारत स्काउट एवं गाइड के जिला सचिव संजय मिश्रा ने एक प्रेस नोट के माध्यम से दी। संजय मिश्रा ने बताया कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री पंकज चौधरी द्वारा 26मई को किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि विभिन्न प्रदेशों से 500 स्काउट एवं गाइडस राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक संचालक मंडल जिला संस्था के पदाधिकारी अपने प्रशिक्षकों के साथ कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे 29 मई को अपराह्न् 5:00बजे विषयगत प्रतियोगिताओं के परिणाम तथा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसके मुख्य अतिथि डॉ राज कुमार कौशिक निदेशक भारत स्काउटस एंड गाइड होंगे ।संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन अमर क्षेत्रीय संयुक्त निदेशक (कार्यक्रम एवं प्रशिक्षण) करेंगे। जिला सचिव ने यह भी बताया कि कार्यक्रम में प्रतिदिन सम्मानित अतिथियों का आगमन जारी रहेगा जिसमें मुख्य रुप से संयुक्त निदेशक (शिक्षा) मंडल गोरखपुर डॉ दिनेश मणि त्रिपाठी (पूर्व सदस्य उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड )इसके अतिरिक्त महाविद्यालय, इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक गण ,मंडलीय स्काउट गाइडस के पदाधिकारी गण भी उपस्थित रहेंगे