
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
जनपद में स्थित विद्यालय स्प्रिंग साइन एकेडमी खरजरवां देवरिया के बच्चों ने बड़े धूमधाम से अपना 74 वां गणतंत्र दिवस मनाया और साथ ही वसंत पंचमी की अवसर पर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना भी की।
गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर विद्यालय के निदेशक अभिषेक कुमार सिंह के द्वारा झंडा फहराया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रामसुमेर पाण्डेय ने मुख्य अतिथि के रुप में पधारे विद्यालय के निदेशक को माला पहनाकर उनका स्वागत किया।और बच्चों द्वारा आकर्षक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

इस गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज देवरिया में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में सम्मानित बच्चों को प्रशस्ति-पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रामसुमेर पाण्डेय ने विद्यालय में उपस्थित सभी बच्चों को गणतंत्र दिवस के बारे में जानकारी दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर विद्यालय के समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।
More Stories
विवाहिता ने की दहेज उत्पीड़न व भ्रूण हत्या की शिकायत
पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल
ना जोगीरा, ना चौताल गुम हो रही परम्पराएं, आवश्यकता है इनके संरक्षण की