November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के उद्देश्यों की प्राप्ति में विश्वविद्यालय और डाइट के मध्य समन्वय साबित होगा मील का पत्थर: कुलपति

डीडीयू व डाइट के मध्य एमओयू

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने आज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, गोरखपुर के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
इस एमओयू पर कुलपति प्रो. पूनम टंडन की गरिमामयी उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए।
कुलपति प्रो पूनम टंडन ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के उद्देश्यों की प्राप्ति में उच्च शिक्षा परिसरों एवं शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों के संयुक्त और समन्वित प्रयासों की भूमिका अत्यंत जरूरी है। विश्वविद्यालय और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के मध्य समन्वय इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस समझौता ज्ञापन के अंतर्गत दोनों संस्थान परस्पर हित के क्षेत्र में अनुसंधान और शैक्षिक कार्यक्रमों पर सूचनाओं के आदान-प्रदान में सहयोग करेंगे। इसके तहत शिक्षकों को उनकी रुचि के क्षेत्र में शैक्षिक नियोजन पर अनुसंधान करने के लिए एक साझा आधार प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही एमओयू के तहत शिक्षकों को उनकी शैक्षिक योजना और अनुसंधान कार्यक्रमों से संबंधित शिक्षण सामग्री और अन्य साहित्य पर सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जाएगा। इसके तहत शिक्षकों के विकास कार्यक्रमों की सुविधा प्रदान करने तथा कौशल विकास कार्यक्रमों को व्यवस्थित करने और बढ़ावा देने का कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही एमओयू का लक्ष्य शिक्षक प्रशिक्षण में डाइट की विशेषज्ञता का उपयोग करने, विशेष रूप से बीईएलएड पाठ्यक्रम (विश्वविद्यालय द्वारा संचालित किए जाने का प्रस्ताव) के लिए अवसर प्रदान करता है।
इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. शांतनु रस्तोगी, प्रो. हर्ष कुमार सिन्हा, एनईपी समन्वयक एवं शिक्षा संकाय की डीन प्रो. सरिता पांडे और डाइट प्राचार्य/उप शिक्षा निदेशक अभिषेक कुमार पांडेय, सपना वार्ष्णेय, वरिष्ठ व्याख्याता, ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, व्याख्याता शिक्षा, रजनीश कुमार गुप्ता, व्याख्याता रसायन विज्ञान उपस्थित रहे।