
मोदी सरकार मुस्लिम विरोधी नहीं है-आठवले
मुंबई(राष्ट्र की परम्परा)
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया पूरे उत्तर भारत में बीजेपी और एनडीए का जोरदार समर्थन कर रही है। दक्षिण भारत में मोदी सरकार को लेकर अच्छा माहौल है और पूरे देश में मोदी को अच्छा समर्थन मिल रहा है, इसलिए 4 जून को लोकसभा के नतीजे आएंगे और जीत की मुहर मोदी के 400 पार के नारे पर लगेगी।
रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आज भरोसा जताया कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।
मुंबई के यशवंतराव चव्हाण सेंटर में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, रामदास आठवले बोल रहे थे।
बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए एनडीए के स्टार प्रचारक रामदास आठवले देश के 22 राज्यों का दौरा कर चुके हैं। देशभर में बीजेपी और एनडीए गठबंधन के उम्मीदवारों का प्रचार कर रहे हैं। हाल ही में रामदास आठवले ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली का दौरा किया था और शुक्रवार को रामदास आठवले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी.
उत्तर प्रदेश में बीजेपी 75 से ज्यादा सीटें जीतेगी राष्ट्रीय लोकदल: अपना दल; राजभर पार्टी;, निषाद पार्टी का अच्छा साथ मिल रहा है।बीजेपी को रिपब्लिकन पार्टी से काफी समर्थन मिला है। उत्तर प्रदेश में बसपा का जनाधार घट रहा है। आठवले ने कहा कि
आरक्षण और लोकतंत्र को कोई खतरा नहीं है; कांग्रेस और इंडी गठबंधन को बहुमत नहीं मिलेगा। उनके पास प्रधानमंत्री पद का कोई भी उम्मीदवार नहीं है। मोदी सरकार के दौरान भारत की अर्थव्यवस्था 10वें से 5वें स्थान पर पहुंच गयी है, जो कि सराहनीय है।
