बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। गुरुवार की सुबह नगर पालिका परिषद गौरा बरहज के परिसर में कम्बल वितरण का आयोजन किया गया। बताते चलें कि नगरपालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल और अधिशासी अधिकारी निरुपमा प्रताप के द्वारा कड़ाके की ठंड को देखते हुए गुरुवार की सुबह गरीब जनता को कम्बल वितरण किया गया। इस दौरान श्वेता जायसवाल ने कहा कि वर्तमान समय में नगर में पड़ रही भारी शीतलहर के प्रकोप से राहत हेतु, जनहित में निराश्रित एवं गरीब जनता को कम्बल वितरण किया गया,आगे भी कम्बल बाटे जाएंगे साथ ही लोकोपकारी कार्य किये जायेंगे जिससे नगर में खूशहाली हो। कम्बल पाकर गरीब जनता के चेहरो पर खुशी की लहर दौड़ गई । इस दौरान नगरपालिका के अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।
More Stories
वीडीओ की कार्यप्रणाली से ब्लॉक से जनमानस परेशान
जरूरतमंद और असहाय लोगों की मदद करना पुनीत कार्य : साकेत मिश्रा
भाजपा पदाधिकारियो का सम्मान समारोह के बाद मलिन बस्तियों में जुटने की मिली जिम्मेदारी