July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सुख, समृद्धि व भक्तिमय वातावरण के लिए राम नाम जरूरी — पीठाधीश्वर विजय मिश्र

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। माता आहिल्या देवी शक्तिपीठ बल्लो धाम के पीठाधिश्वर व लोक सभा महराजगंज के भावी सांसद प्रत्याशी विजय मिश्र ने दीपावली के अवसर पर उन्होने कहा कि राम नाम की जप से और नाम मात्र से घर मे सुख समृद्धि व भक्तिमय वातावरण हो जाता है। आसपास के लोगों में एक अलग भाव उत्पन्न होता है जो व्यक्ति के हृदय में मन की शांति व अलग जिज्ञासा उत्पन्न करता है तथा मनुष्य के अंदर सेवा भाव की जिज्ञासा उत्पन्न होता है। इस जिज्ञासा से मनुष्य एक दूसरे को देखकर अलग अलग सेवा करने की लालसा रखता है जिससे गरीब दीन दुखियो का कल्याण होता है। किसी भी धार्मिक अनुष्ठान होने से वहां के सारे दुःख दूर हो जाते हैं ।खास तौर पर आदि शक्ति मां शत चण्डी भवानी का अनुष्ठान होने से और राम नाम लेने से घर मे वैभव,शांति,और सुख, समृद्धि का आवागमन सुनिश्चित होता है मनुष्य के अन्दर छिपे काम , क्रोध मोह, लोभ आदि का नाश होता है और नई ऊर्जा की प्राप्ति होती है जो नई दिशा की ओर अग्रसर करता हैं। उक्त बाते दीपावली के अवसर पर लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा तथा दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं लोगों को दिया ।