December 24, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

निर्वाचक नामावली में 09 दिसम्बर तक नाम बढ़वा सकते है-कमलेश चन्द्र

बस्ती(राष्ट्र की परम्परा)
गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली में 09 दिसम्बर तक नाम बढ़वा सकते है। उक्त जानकारी उप्र जिला निर्वाचन अधिकारी,अपर जिलाधिकारी कमलेश चन्द्र ने दी है। उन्होने बताया कि निर्वाचन क्षेत्र के निवासी नागरिक, जो 01 नवम्बर 2022 से कम से कम 03 वर्ष पूर्व भारत के संघ क्षेत्र में किसी विश्वविद्यालय से स्तानक हो अथवा इसके समतुल्य अन्य अर्हता रखते हो, उनका नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किया जायेंगा।
उन्होने बताया कि गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की पुनरीक्षणोंपरान्त तैयार निर्वाचक नामावली का, आलेख्य प्रकाशन 23 नवम्बर को करा दिया गया है। निर्वाचक नामावली जनपद के समस्त खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय एवं नगरपालिका परिषद कार्यालय तथा समस्त तहसील कार्यालय सहित जिला निर्वाचन कार्यालय बस्ती में निरीक्षण हेतु उपलब्ध है।