
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। शनिवार को थाना समाधान दिवस में श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के सुमेर गढ़ निवासी एक व्यक्ति ने नवीन परती पर किये गए अवैध कब्जे को मुक्त कराने की शिकायत की थी। नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता की मौजूदगी में राजस्व विभाग द्वारा अवैध कब्जा मुक्त कराकर अतिक्रमण हटवाने का हल्का लेखपाल सुशील शुक्ला को निर्देश दिया गया। जिसे लेकर भू माफियाओं में हड़कंप मचा है। गांव के ही एक ब्यक्ति ने नवीन परती पर लंबे समय से अवैध कब्जा कर निर्माण किया था। जिसे लेकर शिकायत के मद्देनजर नायब तहसीलदार सदर आशीष गुप्ता, थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सहित राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच अवैध कब्जे को खाली कराया। नवीन परती में अवैध कब्जे में हुए निर्माण को गिराने के साथ पूरा मलबा हटवा अपने मूल स्वरूप में लाया गया। नवीन परती पर कब्जेदारों द्वारा लंबे समय से अवैध कब्जा किया गया था। इस दौरान पुलिसकर्मी, राजस्वकर्मी समेत गांव के तमाम लोग मौजूद रहें।
