बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

नगरा थाना पुलिस ने चोरी की वारदातों का पर्दाफाश करते हुए 6 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 6 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
जानकारी के अनुसार, रजनीश कुमार ने थाना नगरा में अपनी हीरो स्पलेण्डर प्लस बाइक चोरी होने की तहरीर दी थी। इस पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू हुई। जांच के दौरान उ0नि0 गिरीशचन्द्र ने टीम संग मुखबिर की सूचना पर पुरानी दुर्गा माता मंदिर तिराहा के पास छापेमारी कर 6 युवकों को दबोच लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान राजा राजभर (18), सोनू उर्फ भोला (19), रितेश उर्फ रिशु तिवारी (22), विवेक उर्फ प्रिन्स सिंह (33), विश्वजीत उर्फ कलुआ (23) व रोहित राजभर (19) के रूप में हुई। तलाशी में नकदी व मोबाइल बरामद हुए। पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे पिछले कई महीनों से बाइक चोरी कर नम्बर प्लेट बदलकर इस्तेमाल कर रहे थे। मौके से बरामद 6 मोटरसाइकिलों की जांच ई-चालान एप से की गई, जिसमें उनकी चोरी की पुष्टि हुई। इनमें स्पलेण्डर, सुपर स्पलेण्डर, हीरो ग्लैमर व होंडा मोटरसाइकिलें शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, अभियुक्तगण बाइक चोरी कर उन्हें सस्ते दामों पर बेचने की फिराक में रहते थे। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया गया।