Tuesday, January 20, 2026
Homeउत्तर प्रदेश26 लाख की लागत से नगर पंचायत ने शुरू कराया रास्ते का...

26 लाख की लागत से नगर पंचायत ने शुरू कराया रास्ते का निमार्ण

हिकमा गांव से हाइवे तक शुरू हुआ सड़क के बनने व चौड़ीकरण का कार्य

मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के नगर पंचायत कोपागंज क्षेत्र के मोहल्ला हिकमा में गोरखपुर वाराणसी राष्ट्रीय राज्य मार्ग से हिकमा तक 26 लाख रुपये की लागत से सड़क निर्माण का कार्य शुक्रवार को प्रारम्भ होने से पूरे मोहल्ले के साथ अन्य क्षेत्रो में ख़ुशी व्याप्त है। लोगो ने कहा की वर्षो पुरानी मांग अब नगर पंचायत द्वारा पूरा किया जा रहा है।
बताते चले की हिकमा गांव को नगर पंचायत में शामिल होने से पूर्व ही यह एक किलोमीटर मार्ग बदहाल स्थिति में था। लोग जनप्रतिनिधियों से सड़क की मरम्मत करने की मांग करते हुए थक चुके थे। हिकमा गांव के नगर पंचायत कोपागंज में शामिल होने के बाद लोगो मे आस लगी की इस मार्ग पर जल्द से जल्द मरम्मत का कार्य प्रारम्भ होगा। लेकिन नगर पंचायत में शामिल होने के ढाई वर्ष बाद लगभग 26 लाख रूपये की लागत से मरम्मत और चौड़ीकरण का टेंडर पास हुआ। टेंडर पास होने के बाद शुक्रवार को इस मार्ग पर कार्य प्रारम्भ होने से लोगो में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी। क्षेत्र के शशिकांत सोनल संतराज रमाकांत हृदयनारायण तिवारी केशव त्रिपाठी अशोक यादव ,रामाश्रय यादव आदि ने कहा की आखिर कर इस मोहल्ले के लोगो की नगर पंचायत ने परेशानी को समझा और सड़क निर्माण का कार्य प्रारम्भ कराया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments