
आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
जीयनपुर कोतवाली अंतर्गत नगर पंचायत अजमतगढ़ के अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय साहनी ने अपने लिखित प्रार्थना पत्र में 2 सभासदों पर रंगदारी मांगने व गाली गुप्ता देने तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए, जेशपुर कोतवाली मे प्रार्थना पत्र देकर विधिक कार्यवाही की मांग की है lअजय साहनी ने अपने लिखित प्रार्थना पत्र में बताया है कि वार्ड नंबर 8 इंदिरा नगर के रहने वाले अभिषेक राय पुत्र कैलाशपति राय वार्ड नंबर 9, गौरी शंकर नगर के रहने वाले अनिल राजभर पुत्र स्वर्गीय रामजस राजभर ने कहा कल मेरे कार्यालय में आकर जब मैं कार्य कर रहा था इसी बीच में वह लोग मुझे से ₹50000 की रंगदारी मांगने लगे और धमकी दिए कि तुमको यह पैसा हर महीने देना होगा, मेरे विरोध करने पर वे लोग गाली गुप्ता देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए निकल गए ।
इस बात के साक्ष्य के तौर पर नगर पंचायत कार्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी कोतवाली को सौंपा l अजय साहनी ने आरोप लगाते हुए कहा कि अभिषेक राय व अनिल राजभर ने कहा कि हम लोगों का पिछला रिकॉर्ड देख लो और हम लोग किस तरह के व्यक्ति हैं अगर पैसे हर महीने नहीं दोगे तो तुम्हें जान से मार दिया जाएगा, यह लोग मन बढ़ किस्म के व्यक्ति हैं । अजय साहनी के प्रार्थना पत्र पर जियनपुर कोतवाली ने धारा 384 504 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है l प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 सितंबर 2023 को दिन में 2:00 बजे के करीब अभिषेक राय व अनिल राजभर कार्यालय गए और अपने वार्ड में भंडारा होने के बाबत दो टैंकर पानी का मांग किए और पानी की पाइप लाइन को उस मंदिर तक पहुंचाने की भी मांग किए, उन दोनों के इसी बात पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय साहनी गाली गुप्ता देने लगे और उलझ गए जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग अनिल राजभर कर रहे थे, उनके मोबाइल को लेकर अजय साहनी निकल लिए थे। इस बात की लिखित सूचना 9 सितंबर को ही अभिषेक राय व अनिल राजभर ने कोतवाली को दे दिए थे जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था l अब नगर पंचायत अध्यक्ष व नगर सभासदों के बीच की है लड़ाई किस मोड़ पर कहां तक जाती है यह तो समय बतायेगा। फिर हाल इस सम्बन्ध मे जब जियनपुर कोतवाल से जानकारी लेने के लिए उनके सरकारी नम्बर पर फोन किया गया तो नम्बर बन्द बता रहा था। जब सी ओ सगड़ी से फोन द्वारा सम्पर्क किया गया तो उनके नम्बर पर दो बार फोन की घण्टी पूरी बजी मगर कोई जवाब नहीं आया।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!