Tuesday, September 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनगर व ग्रामीण क्षेत्र के पंडालों में भक्ति की धूम: मां के...

नगर व ग्रामीण क्षेत्र के पंडालों में भक्ति की धूम: मां के अद्भुत स्वरूप से भक्त भाव विभोर

भाटपार रानी देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)

भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के स्थानीय उप नगर भाटपार रानी,बनकटा, बंगरा , भिंगारी, प्रतापपुर,
अकटही बजार, सिकटियां, श्रीराम पुर, आदी क्षेत्रों में काफी हर्षोल्लास के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर भक्तों द्वारा जगह जगह पंडाल सजाए गए एवं पूरे धूम धाम से नवरात्रि में मां जगदम्बा के पुजन अर्चन की गई है। वहीं पूजा कमेटियों द्वारा लगातार मेला घूमने आने वाले भक्त जनों से मेले आने पर सावधानी बरतने की अपील भी की जा रही हैं। मां कालरात्रि संघ भाटपार रानी द्वारा अपने अपील में उप नगर क्षेत्र में आ रहे सभी मां भक्तों से कार्यकर्ताओं द्वारा निवेदन किया जा रहा है कि उपनगर में अपने साथ आए बच्चों का सभी लोग ख्याल स्वयं खयाल रखें। वहीं स्थानीय उप नगर सहित ग्रामीण इलाकों बनकटा, प्रतापपुर/रामपुर श्रीराम पुर,भिंगारी, आदी सहित अनेक स्थानों पर एक से बढ़कर एक भव्य मूर्तियां एवं पंडाल सजावट की गई हैं जिनकी अलौकिक एवं अविरल छवि देखते ही बन रही हैं।श्रद्धालुओं से अपने बच्चों का हाथ पकड़ कर साथ चलने की के साथ सावधानी पूर्वक मेले में घूमने की अपील की जा रही है। उप नगर भाटपार रानी में बेल पार ढाले से प्रवेश करते ही स्टेशन रोड ,मालवीय रोड, पुराना पोस्ट ऑफिस रोड ,बापू रोड , से रतसिया मोड, आर्य चौक, दुर्गा मंदिर रोड , आदी जगह पर तमाम एक से बढ़ कर एक पंडाल एवं माता की दिव्य प्रतिमा स्थापित की गई हैं जिनकी भाव भंगिमा के सजीवता देख भक्त जन अति उत्साहित हैं। जबकि वहीं भाटपार रानी में मूर्ति विसर्जन बुधवार को किए जाने की खबर है। जो कि मां कालरात्रि संघ के कार्यकर्ता जानकारी दी गई है सामिल लोगों में। अमित वर्मा, अमरेंद्र मौर्य ,पप्पू मौर्य, मनीष गुप्ता ,पप्पू बाबा, रोशन पांडे ,सत्येंद्र चौरसिया, दीपक बरनवाल ,संदीप बरनवाल, नकुल गुप्ता, संदीप गुप्ता, दीपू जयसवाल ,राजेश बरनवाल, आलोक वर्मा, श्याम जी पटवा आदि

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments