Thursday, November 13, 2025
HomeNewsbeatबरहज में रहस्यमयी मौत: स्वस्थ युवती की अचानक मौत से क्षेत्र में...

बरहज में रहस्यमयी मौत: स्वस्थ युवती की अचानक मौत से क्षेत्र में मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
देवरिया जिले के बरहज नगर के आजाद नगर दक्षिणी टोला में शनिवार की सुबह एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवती घर पर अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी, जिसके बाद परिजनों और पड़ोसियों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, घटना के समय घर में केवल युवती की मां मौजूद थीं। युवती की अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्होंने शोर मचाया तो पड़ोसी मौके पर पहुंचे। परिजनों ने तत्काल उसके पिता को सूचना दी, जो बड़हलगंज स्थित अपनी दुकान पर थे। वे घर लौटे तो बेटी की हालत नाजुक थी।

युवती को बरहज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोग इस घटना से पूरी तरह टूट गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि युवती पूरी तरह स्वस्थ थी और बीती रात तक सामान्य थी। उसकी अचानक मौत से मोहल्ले में तरह-तरह की चर्चाएं हैं।

थाना प्रभारी दिनेश मौर्य ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। मृत्यु का कारण स्पष्ट करने के लिए तीन चिकित्सकों का पैनल पोस्टमार्टम करेगा।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, युवती के गले पर हल्के निशान पाए गए हैं, हालांकि इस संबंध में अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। मौत का कारण जहर, फांसी या कोई अन्य कारण है, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। परिजन अभी कुछ भी कहने से बच रहे हैं, जबकि मां गहरे सदमे में हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments