Wednesday, December 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशशिकारियों व वन माफियाओं की गतिविधियों पर नेपाल व भारतीय वन कर्मियों...

शिकारियों व वन माफियाओं की गतिविधियों पर नेपाल व भारतीय वन कर्मियों की हुई आपसी समन्वय बैठक

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । नेपाली शिकारियों व वन माफियाओं की गतिविधियों को देखते हुये नेपाल व भारत दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियां हुईं सतर्क आपसी समन्वय व जानकारी साझा करने के लिए सीमा पर स्थिति मुंशी पुरवा बीओपी पर बैठक की गईं। हाल ही में नेपाली शिकारियों के समूह ने अब्दुल्ला गंज जंगल मे शिकार के उद्देश्य से कडी़ सुरक्षा व्यवस्था के बाद भी जंगल मे प्रवेश किया था इस दौरान वन कर्मियों व शिकारियों मे भिड़ंत भी हुई थी जिसमें दो वन करमी घायल हुये और दो शिकारी पकड़े गये लेकिन मुड़ भेड़ के दौरान कुछ शिकारी चकमा देकर भाग निकले थे इसी घटना को सज्ञान मे लेकर दोनो देशों के एजेंसियों के बीच आपसी समन्वय और जानकारी साझा करने के बारे में सीमा पर स्थित मुंशी पुरवा बीओपी पर वार्ता की गईं। इस बातचीत में नेपाल एपी एफ के इंस्पेक्टर नीरेंद्र और नेपाल के हिरमिनिया थाने के सबे इंस्पेक्टर मदनजी और एसएसबी खुफिया विंग के सबइंस्पेक्टर शिव उपस्थित हुये।
इस दौरान अब्दुल्लागंज रेंज के आरक्षित वन क्षेत्र में कई केस में वांछित नेपाली अपराधियों के नाम पते आदि की सूची साझा की गई,बैठक में अब्दुल्ला गंज रेंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी पंकज कुमार साहू के अलावा मनोज तिवारी वन रक्षक, मनोज सिंह वन रक्षक, सुरेश कुमार वन रक्षक सहित सम्मिलित हुये।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments