July 2, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मुस्लिम किन्नरों के द्वारा जबरदस्ती इस्लाम अपनाने का दिया जा रहा दबाव

सपना बाई किन्नर को जान का खतरा पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

इंदौर (राष्ट्र की परम्परा)। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से जबरदस्ती धर्म परिवर्तन का एक मामला संज्ञान में आया है। इंदौर जिले के पंढरीनाथ थाने की निवासी सपना बाई किन्नर को मुस्लिम किन्नरों के द्वारा जबरदस्ती इस्लाम अपनाने का दबाव दिया जा रहा है। पंढरीनाथ थाना क्षेत्र के नंदलालपुरा निवासी सपना बाई किन्नर को विपक्षी मुस्लिम किन्नरों के द्वारा जान से मारने की धमकी मिलने के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, मुख्य न्यायाधीश, मध्य प्रदेश पुलिस से लेकर स्थानीय पुलिस और प्रशासन तक से गुहार लगाई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कोई रास्ता नहीं सुझा तो अंततः उन्होंने हिंदू संगठन विश्व हिंदू महासंघ से संपर्क किया और विश्व हिंदू महासंघ भारत के गोरक्षा प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश के प्रदेश मिडिया प्रभारी दीपक त्रिपाठी को दिए वर्चुअल साक्षात्कार में आप बीती सुनाई। उन्होंने बताया कि साम, दाम, दण्ड, भेद किसी भी प्रकार से मुस्लिम किन्नरों के द्वारा उन्हें इस्लाम धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बीच में उन्हें लालच देकर मुस्लिम बना दिया गया था। जिसके बाद में परिवार जनों ने शुद्धिकरण करके घर वापसी कराया अब मुस्लिम किन्नरों के द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है लेकिन शासन और प्रशासन मौन है। उन्होंने कहा कि अब मैं मुस्लिम नहीं बनना चाहती हूं और यदि मेरी हत्या होती है तो उसके लिए शासन और प्रशासन जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कहा कि मैं विश्व हिंदू महासंघ से बड़ा उम्मीद लेकर गुहार लगा रही हूं कि मुझे न्याय मिल सके क्योंकि मेरे कई शिष्यों को उन्होंने मुस्लिम बना लिया है। उन्होंने कहा कि भारत देश में यदि इस तरह जबरदस्ती मुस्लिम धर्म परिवर्तन हो जाएगा तो हिंदू धरती से समाप्त कर दिए जाएंगे जो बड़े शर्म की बात है।