July 4, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ब्लूमिंग बड्स स्कूल के 25वें स्थापना दिवस पर संगीतमय सुंदरकांड पाठ आयोजित

वातावरण हुआ भक्तिमय

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के ब्लूमिंग बड्स स्कूल का 25वें स्थापना दिवस पर रजत जयंती समारोह का शुभारम्भ संगीतमय सुंदरकांड पाठ के साथ बड़े ही धूमधाम से शुरू हुआ। इस अवसर पर जहां कलाकारों ने संगीतमय सुंदरकांड पाठ कर परिसर का पूरा वातावरण भक्तिमय बना दिया और बच्चों ने श्री सीताराम, लक्ष्मण व भक्त हनुमान के रूप देख उपस्थिति जन आनंद विभोर हो उठे।
बुधवार को स्कूल परिसर में भव्य संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया। संस्थापक संरक्षक विनय कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि रामचरितमानस का पंचम सोपान सुंदरकांड है, जिसमे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का जीवन चरित्र, हनुमान जी महाराज की भगवान राम के प्रति भक्तिभाव का सुंदर वर्णन है, सुन्दरकाण्ड पाठ सुनना व सुनाना दोनों ही लाभदायक है। तद्पश्चात संगीतमय सुंदरकांड पाठ का शुभारम्भ हुआ।
इस अवसर पर प्रबंधक पुष्पा चतुर्वेदी में कहा कि सुंदरकाण्ड के पाठ करने से मानसिक रुप से भी व्यक्ति मजबूत होता है और विरोधियों को परास्त करता है। सिर्फ यही नहीं सुंदरकांड व्यक्ति के अंदर सकारात्मक भावनाओं को भी पैदा करता है और इसका पाठ करने से व्यक्ति समाज के लिये अच्छे काम करने के प्रति भी प्रेरित होता है। यही वजह है कि पंडित और ज्योतिषाचार्य भी लोगों को सुंदर कांड का पाठ करने की सलाह देते हैं।
उन्होंने स्कूल के 25 वर्ष पूरे होने पर सभी कर्मयोगियों को बधाई देते हुए सबकी भूरि-भूरि प्रशंसा की और अतिथियों एवं समस्त आंगुन्तकों का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान प्रमुख रूप से डॉ. प्रमोद कुमार त्रिपाठी, डॉ. केएम त्रिपाठी, राजेश कुमार पांडेय, रितेश त्रिपाठी, शैलेश कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

You may have missed