December 24, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कोटा मे इंजीनियरिंग तैयारी कर रहे छात्र की हत्या

छात्र भलुअनी क्षेत्र के करमटार गंगा का है निवासी

भलुअनी/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
थानाक्षेत्र भलुअनी के करमटार गंगा निवासी तारकेश्वर सिंह का इकलौता बेटा कोटा में रह कर आईआईटी जेईई की तैयारी कर रहा था, वही छात्रो के गुट ने मारपीट कर घायल कर दिया, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इकलौते बेटे की मौत से माँ रीमा सिंह व पिता तारकेश्वर सिंह सदमे में है, वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
बेटे की मौत की खबर सुनकर पिता तारकेश्वर सिंह कोटा के लिए चल पड़े।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय थानाक्षेत्र के करमटार गंगा निवासी तारकेश्वर सिंह अपने इकलौते बेटे सत्यवीर सिंह को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए कोटा भेजा था, बेटा आईआईटी जेईई की तैयारी कर रहा था। वह अपनी माँ रीमा सिंह के साथ पीजी में रहता था। सोमवार की शाम को कोटा के जवाहर नगर में एक कैंटीन में वह अपने दोस्तों के साथ चाय पीने गया था। वहाँ मौजूद कुछ छात्रो से किसी बात को लेकर उससे कहासुनी हो गई। विवाद बढता गया और मारपीट होने लगी, छात्रों के गुट ने एक साथ मिल कर सत्यवीर पर हमला कर दिया, एक छात्र ने डंडे से उसके सिर पर जोरदार प्रहार कर दिया, जिससे उसके सिर में गम्भीर चोट लग गई। वहा मौजूद अन्य लोगो ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया।
सिर में गंभीर चोट के कारण उसकी माँ कुछ लोगो के साथ मेडिकल कॉलेज ले गयी, जहाँ इलाज के दौरान सत्यवीर की मौत हो गई। सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इकलौते बेटे की मौत से घर पर रह रहे पिता तारकेश्वर सिंह को सदमा लग गया, वह अपने परिजनों के साथ कोटा के लिए रवाना हो गये है। वहीं सत्यवीर की मौत से गांव में मातम छा गया है। लोगो ने बताया कि वह पढने मे काफी होशियार था, पढ लिखकर अपनी माँ बाप की सेवा करना चाहता था,मगर भगवान को कुछ और ही मंजूर था।