कानपुर (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के घाटमपुर क्षेत्र से एक ऐसी खौफनाक घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है। शारदेपुर गांव में एक महिला और उसके ढाई साल के मासूम बेटे की उनके ही घर में गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस जघन्य अपराध के बाद गांव में सनसनी फैल गई है, जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान रूबी देवी (32) और उनके पुत्र लाभांश (ढाई वर्ष) के रूप में हुई है। रविवार देर रात करीब 12 बजे पुलिस को घटना की सूचना मिली। सूचना मिलते ही घाटमपुर समेत आसपास के कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। घर के अंदर का मंजर इतना भयावह था कि देखने वालों की रूह कांप उठी। मां और बेटे के शव खून से सने पड़े थे और दोनों के गले पर धारदार हथियार से किए गए गहरे वार के निशान मिले।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिणी) दीपेंद्रनाथ चौधरी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि घटना के बाद से रूबी देवी का पति सुरेंद्र यादव (35) लापता है। इसी कारण पुलिस को आशंका है कि इस कानपुर हत्या कांड को उसी ने अंजाम दिया हो।
ये भी पढ़ें – बैंक से रुपये निकालते ही बुजुर्ग ठगा गया, कागज की गड्डी थमाकर 26 हजार उड़ाए
वहीं संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) आशुतोष कुमार ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन विशेष पुलिस टीमें गठित की गई हैं और संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है। पुलिस का दावा है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस दोहरे हत्याकांड ने न सिर्फ शारदेपुर गांव बल्कि पूरे कानपुर ग्रामीण क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें – कलयुगी बेटे का खौफनाक चेहरा आया सामने, मां को पीटकर किया अधमरा
