Saturday, November 1, 2025
Homeउत्तर प्रदेशश्रीनगर में हुए मर्डर का किया पर्दाफाश

श्रीनगर में हुए मर्डर का किया पर्दाफाश

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। रेवती थाना क्षेत्र के श्रीनगर मे हुए हत्याकांड के छठे दिन रेवती पुलिस ने किया पर्दाफाश। इस मर्डर के बाद पुलिस पर लगातार सवाल उठ रहे थे रेवती थाना पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से इस हत्याकांड का खुलासा किया पुलिस के अनुसार दो व्यक्तियों श्रवण तथा सबलपुर के पुर्व प्रधान लक्ष्मण यादव की आपस में दोस्ती थी एक दोस्त लक्ष्मण की पत्नी को इनका एक दुसरे के प्रति विश्वास और भरोसा करना नागवार गुजरा था। श्रवण का दोस्त लक्ष्मण सबलपुर का पुर्व प्रधान था लक्ष्मण की पत्नी इन दोनों दोस्तों के आपसी प्रेम के कारण ईर्षया भर गई थी लक्ष्मण अपने दोस्त श्रवण को बेटे से भी बढ़कर मानता था इसी वजह से श्रवण की हत्या करवा दी गई 26 जनवरी को श्रीनगर मे श्रवण यादव करमानपुर निवासी की हत्या कर दी गई थी। घरवालों ने पुलिस को बताया कि रात आठ बजे किसी ने फोन कर श्रवण को बुलाया था। उसके बाद श्रवण का फोन बंद रहा रात-भर घरवाले श्रवण को ढूंढ़ते रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments