Wednesday, December 10, 2025
Homeउत्तर प्रदेशआशीष के मृत्यु के दोषियों पर दर्ज हो हत्या का मुकदमा -...

आशीष के मृत्यु के दोषियों पर दर्ज हो हत्या का मुकदमा – अजय राय

हर पीड़ित के साथ खड़ा है कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता

एसआईआर में ड्यूटी के दौरान हुए मृत आशीष कुमार के परिजनों से मिल अजय राय ने दी सांत्वना

सलेमपुर, देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय ने मंगलवार को एसएआर ड्यूटी के दौरान मृत लेखपाल आशीष कुमार के गांव धनगड़ा के पलानी टोला पहुंचकर परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मृत लेखपाल आशीष कुमार के उपर दबाब डालने वाले अधिकारियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज हो।परिवार के एक परिजन को सरकारी नौकरी व एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए। इस सरकार में हर वर्ग बहुत ही परेशान है।प्रदेश में जितने भी कर्मचारी एसआईआर ड्यूटी के दौरान मरे हैं उनके परिजनों को न्याय नही मिल पा रहा है।कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व व एक एक कार्यकर्ता पीड़ित परिवार के साथ न्याय मिलने तक संघर्ष करता रहेगा। आशीष कुमार के पिता बाबूलाल व परिजनों को सांत्वना दिया। इस दौरान युवा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष केशवचन्द यादव,जिलाध्यक्ष विजयशेखर मल्ल रोशन,सुयश मणि त्रिपाठी, धर्मेंद्र सिंह, रामजी गिरि, जयदीप त्रिपाठी,डॉ धर्मेन्द्र पांडेय, भरत मणि त्रिपाठी, चंद्रभूषण पांडेय, मार्कण्डेय मिश्र, वशिष्ठ मोदनवाल,आलोक त्रिपाठी राजन,संजीव मिश्र, गोविन्द मिश्र, सत्यम पांडेय, वरुण राय, मनीष रजक,वजीर अहमद,परमानन्द प्रसाद,प्रियंबद कांक्षी, दीनदयाल, जयप्रकाश पाल,अब्दुल जब्बार आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments