
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l महाकुंभ स्नान हेतु प्रयागराज के लिए श्रद्धालुओं से भरी बस को नगरपालिका अध्यक्ष ने श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज आश्रम के प्रांगण से गुरुवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल ने कहा कि महाकुंभ मेला भारत का सबसे बड़ा धार्मिक समागम है,जो कि इस साल यह महाकुम्भ 144 वर्षों के बाद लगा है, जिससे इस महाकुम्भ स्नान की धार्मिक महत्ता बढ़ गयी है।इस महा स्नान में देश विदेश के लाखों श्रद्धालु डुबकी लगाकर अपने जीवन को पुण्य का भागी बना रहे हैं।
उन्होंने कहा कि महाकुम्भ महा स्नान में बरहज क्षेत्र से ज्यादे से ज्यादे श्रद्धालुओं को प्रयागराज भेजनें के उद्देश्य से स्थानीय, एस के इंटर कॉलेज के प्रांगण से बसों के संचालन की व्यवस्था की गयी है। नगर पालिका परिषद गौरा बरहज द्वारा तीर्थयात्रियों की सुविधा के मद्देनज़र मोबाईल टॉयलेट,पानी का टैंकर,लाइट,जेनरेटर,टेंट आदि सुविधाओं की व्यवस्था कराई गयी है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
More Stories
टेम्पो पलटने से एक युवक मौत चार हुए घायल
जान हथेली पर रख प्रतिदिन आते जाते हैं सैकड़ों नौनिहाल, जिम्मेदार मौन
पुलिस ने पेट्रोल पंपों पर मिश्रित पेट्रोल देने वाले गिरोह को पकड़ा, दो गिरफ्तार