
संत कबीर नगर में द्वितीय चरण में होगा चुनाव
लखनऊ/संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव के तारीखों की घोषणा हो गई है। प्रदेश के 760 नगर निकायों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने रविवार को अधिसूचना जारी कर दी। इसी के साथ प्रदेश में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग के चुनाव आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि यूपी में दो चरणों में चुनाव कराए जाएंगे। पहले चरण का मतदान 4 मई को होगा। जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 11 मई को होगी। 13 मई को मतगणना होगी।
इसके पूर्व नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रमुख सचिव गृह और निर्वाचन आयुक्त के बीच बैठक हो चुकी है। शीर्ष अधिकारियों ने चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया था। इस बैठक में प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने हिस्सा लिया था। सभी शीर्ष अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में चुनाव कराए जाने के पहले की तैयारियों की समीक्षा रिपोर्ट सौंपी थी। अब निकाय चुनावो के तारीखों का एलान हो गई है।
जारी अधिसूचना के अनुसार पहले चरण का मतदान 4 मई को व दूसरे चरण का मतदान 11 मई को होगा। इन निकाय चुनाव के परिणाम 13 मई को आएंगे।
प्रथम चरण में 9 मंडलों में मतदान होगा। यथा सहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा, झांसी, प्रयागराज, लखनऊ, गोरखपुर और वाराणसी मंडल में कराए जाएंगे। वहीं, दूसरे चरण का चुनाव मेरठ, बरेली, अलीगढ़, कानपुर, चित्रकूट, अयोध्या, बस्ती, आजमगढ़ और मिर्जापुर मंडल में कराए जाएंगे।
इसके साथ ही चुनाव आयोग ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 14,684 पदों पर चुनाव कराए जाएंगे। जिसमें 17 महापौर, 1420 पार्षद के चुनाव ईवीएम से होंगे। प्रदेश में शेष पदों पर बैलट पेपर से चुनाव कराए जाएंगे।
More Stories
पुलिया पर मिट्टी डाले जाने से जल निकासी बाधित, हल्की बारिश में सड़क बनी हादसों का कारण
डीडीएम स्कूल प्रबंधक हत्याकांड का पर्दाफाश: सौतेले बेटे ने ही करवाई थी हत्या, 50 हजार की दी थी सुपारी
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा