July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

रिमझिम बारिश में नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न

भागलपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
लार नगर निकाय चुनाव में समय से पहुंचने लगे मतदाता। प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण चुनाव कराने हेतु सुरक्षाकर्मी चाक-चौबंद दिखे।सुबह रिमझिम बारिश शुरू हुई और बूथों पर इक्का-दुक्का मतदाता बूथों पर पहुंचने लगे। मौसम का मिजाज देखकर प्रत्याशियों के चेहरे पर मायूसी छा गई। लगभग साढ़े दस बजे बारिश बंद हुई और हल्की हल्की धूप खिलते ही बूथों पर मतदाता बढ़ने लगे, दोपहर में बलभद्र नारायण इण्टर कॉलेज मझौलीराज और कंपोजिट विद्यालय लार में मतदाताओं की संख्या कम रही। बापू इण्टर कॉलेज और मठ लार वार्ड की बूथों पर फर्जी मतदान का आरोप लगाया गया। सुगही वार्ड सलेमपुर के टुनटुन यादव ने आरोप लगाया कि उनकी भाभी का वोट फर्जी तरीके डाल दिया गया था। उसी तरह मठ वार्ड में बुजुर्गों की जगह तीन युवकों से डलवाने का आरोप लगा, और देर तक नोक-झोंक होती रही। दोपहर में मतदान केन्द्रों पर भारी भींड लगी रही। लार में चार युवकों को फर्जी मतदान करने के आरोप में पुलिस द्वारा हिरासत में रखे जाने की चर्चा होती रही। हांलाकि थानाध्यक्ष लार नवीन चौधरी इससे इंकार कर रहे हैं। बापू इण्टर कॉलेज सलेमपुर में नायब तहसीलदार डाक्टर भागीरथी प्रसाद मुख्य गेट पर जमे रहे और संदिग्ध मतदाताओं का परिचय पत्र भी चेक करते रहे। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा क्षेत्र का भ्रमण किया। शाम 5 बजे तक लार मे 60%, सलेमपुर में 56%, मझौलीराज में 57%, वोट पड़े। कहीं कांटे की टक्कर कहीं त्रिकोणीय कहीं भ्रम वाले वोट पड़े। भाग्य की पेटी में बंद हुए कई प्रत्याशियों के भविष्य।