
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
गुरुवार को नगर पालिका वार्ड संख्या 16 के सदस्य लव सोनकर ने 1076 के माध्यम से ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराकर शासन को अवगत कराया है कि, अध्यक्ष पति द्वारा खलिहान की जमीन को प्रॉपर्टी डीलरों के सहयोग से कब्जा किया जा रहा हैं। आरोपो में लव सोनकर ने बताया कि बोर्ड की मीटिंग में किसी की सहमति न लेते हुए निविदा पास कर लिया गया और खलिहान की भूमि कब्जा किया जा रहा है।इस संदर्भ में
जबकि नगरपालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल ने बताया कि सर्वसम्मति से खलिहान की जमीन पर शीतला माता स्थान तक जाने के लिए रास्ते का निर्माण करने हेतु, निविदा पास किया गया था।