November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मनपा को आमदनी नही हो रही बल्कि खजाने मे हो रही सेंधमारी

अभियंताओं के बिजली बिल पर मनपा कर रही है लाखो रुपए फिजुल खर्च

मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
सूचना के अधिकार द्वारा पता चला है कि विक्रोली स्थित मनपा के पूर्व उपनगर बिल्डिंग और प्रपोजल ऑफिस के अभियंताओ ने बिना किसी अनुमति के अपने खर्चे पर अपने हॉल को वातानुकूलित किया है। खास बात यह है कि भले ही हॉल को अपने फायदे के लिए अपने खर्चे से वातानुकूलित किया गया है, लेकिन बिजली बिल का आर्थिक बोझ मनपा के खजाने पर पड़ रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता के कार्यालय विक्रोली के पूर्वी उपनगरीय भवन और इमारत प्रस्ताव कार्यालय की दूसरी मंजिल पर स्थित हैं। दूसरी मंजिल के सभी हॉल में कुल 10 एयर कंडीशनर लगाए गए हैं। इन सभी की कीमत करीब चार से पांच लाख है। इस संबंध में जाने माने सूचना अधिकार के कार्यकर्ता
मनोहर जरियाल ने महानगर पालिका से जानकारी मांगी थी, उन्हें दी गई जानकारी के मुताबिक मनपा ने एयर कंडीशनर लगाने के लिए कोई वित्तीय प्रावधान नहीं किया है और न ही इसके लिए अनुमति दी है, हालाँकि अभियंताओ ने स्वखर्चे से अपने हॉल में एयर कंडीशनर लगाए है एयर कंडीशनर लगाने की लागत एक बार होती है। लेकिन उस मशीन को चलाने के लिए प्रतिदिन बिजली की आपूर्ति की आवश्यकता होती है हालाँकि, अभियंताओ ने अपने फायदे के लिए लगाए गए एयर कंडीशनर के लिए मुफ्त बिजली ले ली है। सूचना के अधिकार कार्यकर्ता मनोहर जरियाल ने मनपा पर इसके चलते प्रतिमाह लाखों रुपये फिजुल खर्चका बिजली का भुगतान करने का आरोप लगाया है।