July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कचरा उठाने हेतु पांच ई रिक्शा को नपा अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l नगर पालिका बरहज के प्रांगण से गिला व सूखा कचरा प्रबंधन के लिए नपा अध्यक्ष श्वेता जायसवाल व अधिशासी अधिकारी चन्द्रकृष्ण पाण्डेय द्वारा हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
बताते चलें कि नगर के सभी वार्डो में स्वच्छता को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल व अधिशासी अधिकारी चन्द्रकृष्ण पाण्डेय के द्वारा मंगलवार को पाँच नए ई रिक्शो का पूजन अर्चन कर, हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।इस दौरान नपा अध्यक्ष ने कहा कि नगर पालिका के सभी वार्डो से सूखा व गीला कचरा उठाने के लिए , आज पाँच ई रिक्शो को नगर पालिका क्षेत्र में रवाना किया गया। इस कदम से नगरपालिका को स्वच्छ रखा जाएगा, और इसके लिए आप सभी सम्मानित नगरवासियों का सहयोग आवश्यक है। वही अधिशासी अधिकारी चन्द्रकृष्ण पाण्डेय ने कहा कि नगर को स्वच्छ रखना हर नागरिक का कर्त्तव्य है, ताकि नगर और नगरवासियों को बीमारियों से दूर रखा जाय।इस दौरान मनोज गुप्ता, महेश यादव,राजन वर्मा,सम्पूर्णानन्द,विंध्याचल गुप्ता सहित नगरपालिका के कर्मचारी गण मौजूद रहे।