
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)।आज नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल द्वारा महेवा स्थित वाहन स्टोर का किया औचक निरीक्षण।निरीक्षण में महेवा स्टोर बहुत ही दयनीय स्थिति में पाया गया। स्टोर में जगह जगह पुराने खराब निस्प्रयोज्य वाहन एवम कूड़ा कलेक्शन रिक्शा तथा ठेला बेतरतीब हालत में पड़े हुए मिले। इसके साथ ही स्टोर में पीछे के कमरों मोबिल के डिब्ब, ड्रम एवम पुराने टायर से भरे हुए मिले। सह प्रभारी वाहन को पूर्व में निर्देशित करने के बाद भी निस्प्रयोज वाहनों की नीलामी नही कराई गई, जिस पर सह प्रभारी वाहन अविनाश प्रताप सिंह को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।महेवा स्टोर के पीछे सीसी सड़क के बगल में नाला निर्माण न होने से बारिश के समय दोनो तरफ स्टोर में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इसके साथ ही पीछे के स्टोर में अगल बगल व पीछे के घरों तथा आगे के दुकानों व घरों का पानी सड़क के नाले में न जाकर स्टोर में ही गिराया जा रहा है। पूर्व में जोनल अधिकारी एनडी पांडेय को नाला निर्माण हेतु निर्देशित किया गया था, किंतु अभी तक इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की गई, जिस पर जोनल अधिकारी एनडी पांडेय को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया उक्त के अतिरिक्त महेवा वाहन स्टोर में जर्जर शौचालय को हटवाकर नया शौचालय निर्माण, चारों तरफ बाउड्रीवाल बनवाने, पीने के पानी की व्यवस्था, खराब सीसीटीवी कैमरे को ठीक कराने हेतु जोनल अधिकारी को निर्देशित किया गया।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस