Wednesday, January 14, 2026
HomeUncategorizedनगर आयुक्त ने की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक

नगर आयुक्त ने की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक

विभागीय समन्वय पर जोर

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
नगर आयुक्त की अध्यक्षता में नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत संचालित विभिन्न विकास परियोजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर विभागीय समन्वय हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, जल निगम, जलकल, विद्युत विभाग, गोरखपुर विकास प्राधिकरण, सेतु निगम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
बैठक का मुख्य उद्देश्य महानगर में जल निकासी, नाला निर्माण, सड़क निर्माण, स्ट्रीट लाइट व्यवस्था तथा अन्य आधारभूत सुविधाओं से जुड़ी परियोजनाओं में आपसी समन्वय स्थापित कर कार्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराना रहा।
बैठक में भछ सिंह चौराहा से आदित्यपुरी तिराहा होते हुए गोरधोइया नाला तक जल निकासी की गंभीर समस्या पर विस्तार से चर्चा की गई। मुख्य अभियंता नगर निगम को निर्देशित किया गया कि सर्वे कराकर समुचित परियोजना तैयार कर शासन को प्रेषित करें। इस दौरान यह भी सामने आया कि ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा बिना अनापत्ति लिए नाला निर्माण कराया गया है, जिसका क्रॉस सेक्शन कैचमेंट एरिया के अनुरूप नहीं है। इस पर नगर निगम को संबंधित विभाग से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए गए।
खिचड़ी मेले को ध्यान में रखते हुए निर्धारित मार्गों पर लोक निर्माण विभाग के अधूरे कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। वहीं पैडलेगंज से नौसड़ रोड पर चल रहे नाला निर्माण कार्य का संयुक्त निरीक्षण कराने तथा बुद्धा गेट के पास लगभग 100 मीटर लंबाई में नाला निर्माण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।
करीमनगर, फर्टिलाइजर रोड स्थित स्पोर्ट्स सिटी क्षेत्र में नाला निर्माण के लेवल को लेकर गोरखपुर विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग, सी एंड डी और नगर निगम के अभियंताओं को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए गए, ताकि भविष्य में जलभराव की समस्या से बचा जा सके।
बैठक में यह भी चिंता जताई गई कि लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाए जा रहे कई नालों का बेड लेवल आसपास की कॉलोनियों के जल निकासी नालों से ऊंचा है, जिससे भविष्य में गंभीर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो सकती है। इस पर नगर निगम और लोक निर्माण विभाग को आपसी समन्वय से समस्या के स्थायी समाधान के निर्देश दिए गए।
विरासत गलियारा में निर्माणाधीन नालों में मानक के अनुरूप कार्य न होने और सिपेज की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित निर्माण खंड को गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। इसी क्रम में सूरजकुंड, सिधारीपुर तथा हड़हवा फाटक–जाफरा कॉलोनी क्षेत्र में नाला कनेक्शन और लेवल संबंधी समस्याओं को तत्काल दूर करने के आदेश दिए गए।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिन सड़कों का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा पूर्ण किया जा चुका है, वहां की स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को नगर निगम को विधिवत हैंडओवर किया जाए। इसके अलावा राजघाट स्थित अंत्येष्टि स्थल के समीप सड़क निर्माण के लिए सेतु निगम को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
अंत में लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया कि भविष्य में जहां भी नाला निर्माण किया जाए, वहां सफाई की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक 3 मीटर फिक्स स्लैब के बाद 2 मीटर खुले स्लैब का प्रावधान सुनिश्चित किया जाए, ताकि नालों की नियमित सफाई संभव हो सके।
बैठक में नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया कि विभागीय समन्वय के अभाव में होने वाली समस्याओं को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सभी विभाग आपसी तालमेल से कार्य करें, जिससे शहरवासियों को जलभराव और अव्यवस्था से राहत मिल सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments