गोरखपुर (राष्ट्र की परम्पर)नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल की अध्यक्षता में रेलवे स्टेशन पर स्थित होटल/रेस्टोरेन्ट के संचालकों की बैठक हुई। बैठक में संचालकों द्वार बताया गया कि उनके द्वारा जो भी कूड़ा निकला जाता है उसे नगर निगम की गाड़ियों पर दिया जाता है तथा यूजर चार्ज भी जमा होता है। नोडल अधिकारी एस0बी0एम0 द्वारा बताया गया कि सभी होटल एवं रेस्टोरेन्ट के संचालक अपने यहाँ हरा एवं नीला डस्टबिन रखेंगे तथा कूड़ा अलग-अलग एकत्र कर नगर निगम की गाड़ियों को उपलब्ध करायेंगे साथ ही शासनादेश नगर निगम की अधिसूचना के अनुसार यूजर चार्ज लिया जाएगा। जो भी अपने होटल/रेस्टोरेन्ट का कूड़ा इधर-उधर डालते पाया जाएगा तो उसके विरूद्ध चालान एवं जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी। उस सम्बन्ध में नगर आयुक्त महोदय ने संचालको को बताया कि अपने होटल/रेस्टोरेन्ट के साथ-साथ नगर को भी स्वच्छ रखने में नगर निगम का सहयोग करें। नगर आयुक्त महोदय द्वारा गीला एवं सूखा कूड़ा अलग-अलग करने की हिदायत दी गई और बसस्टेशन रोड, रेलवे स्टेशन रोड से होते हुए यातायात चैक तक कहीं भी सड़क पर कूड़ा ना दिखे इसके लिए सभी लोग हरा-नीला डस्टबिन रखेगे और जो भी कूड़ा एकत्र होगा उसे नगर निगम के वाहन पर उपलब्ध करायेंगे। नगर निगम द्वारा सफाई एवं कूड़ा निस्तारण हेतु समुचित व्यवस्था की गयी है। इसलिए सभी लोग नगर को स्वच्छ रखने में सहयोग करें। बैठक में रेलवे स्टेशन रोड के सभी होटल/रेस्टोरेन्ट के संचालकों ने प्रतिभाग किया। बैठक में नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं एस0बी0एम0 की टीम उपस्थित रही।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि