November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नगर आयुक्त ने निर्माणाधीन बसियाडीह नाला का किया औचक निरीक्षण

खुले में कूड़ा फेकने वालो पर कार्यवाही करने का दिया निर्देश

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल द्वारा प्रातः वॉर्ड संख्या 58 सूरजकुंड धाम नगर के पार्षद जुबैर अहमद के साथ पूरे वार्ड में भ्रमण कर वार्ड में निर्माणाधीन बसियाडीह नाला, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, वार्ड में नालियों की सफाई एवं साफ सफाई की स्थिति तथा वार्ड में जलभराव वाले स्थलों पर जलनिकासी की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु निरीक्षण किया गया।
महानगर को जलभराव से मुक्त कराना नगर निगम की पहली प्राथमिकता है, जिसके लिए प्रत्येक वार्ड में जलभराव वाले स्थलों पर आवश्यकतानुसार सीसी सड़क/आरसीसी नाला नाली/संपवेल आदि का निर्माण कराया जायेगा।
इसी क्रम में बुधवार को वार्ड संख्या 58 सूरजकुंड धाम नगर में पार्षद जुबैर अहमद के साथ वार्ड में जलभराव वाले स्थलों का निरीक्षण किया गया। वार्ड में सिधारीपुर मदरसा रोड, शहीद अब्दुल्ला नगर, दरियाचक मोहल्ला, रसूलपुर में जलभराव वाले स्थलों पर जलनिकासी हेतु नाला/सड़क का आगणन तैयार कराने हेतु सहायक अभियंता एवं अवर अभियंता को मौके पर ही निर्देशित किया गया।
वार्ड में बसियाडीह पंपिंग स्टेशन तक जाने वाले नाले का निर्माण कार्य प्रगति पर है। वर्तमान में अग्रहरी पुलिया के पास एवं सूरजकुंड पुल के आगे निर्माण कार्य चल रहा है। नगर आयुक्त द्वारा सहायक अभियंता को निर्देशित किया गया कि नाले की सफाई हेतु नाले पर रखे जाने वाले स्लैब में बीच बीच में दो दो मीटर पर जगह छोड़कर स्लैब कास्टिंग कराएं, साथ ही सहायक अभियंता शैलेश कुमार व अवर अभियंता राजकुमार को प्रातः काल में ही निकलकर अपने अपने क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों को देखने हेतु सख्त निर्देश दिया गया।
वार्ड सूरजकुंड में कई जगह नाला नालियों की सफाई नहीं होने से नालियां कई जगह जाम मिली और कई जगह पर नालियों पर अतिक्रमण कर पक्के रैंप/सीढ़ी बनवा लिए गए हैं, नगर आयुक्त द्वारा जोनल सेनेटरी अधिकारी को वार्ड के नालियों पर हुए अवैध निर्माण को तोड़वाकर नालियों की सफाई करायें।
सूरजकुंड मेन रोड पर शिव मंदिर के बगल में नगर निगम के पार्क में अवैध अतिक्रमण कर निर्माण करा लिया गया है। नगर आयुक्त द्वारा अवर अभियंता राजकुमार को अवैध अतिक्रमण हटवाकर पार्क के चारों तरफ बाउंड्रीवाल एवम गेट का निर्माण कराएं।
दरियाचक मोहल्ला एवं अब्दुल्लानगर में कई जगह खाली प्लॉट में कूड़ा पाया गया। नगर आयुक्त द्वारा जोनल सेनेटरी अधिकारी को सख्त निर्देश दिया गया कि ऐसे समस्त खाली प्लॉट के मालिकों को नोटिस दें तथा 01 लाख का जुर्माना भी लगाएं।निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता शैलेश कुमार, जोनल सेनेटरी अधिकारी अखिलेश श्रीवास्तव, अवर अभियंता राजकुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।