July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नगर आयुक्त व महापौर ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

जगह-जगह स्ट्रीट लाइट जलते हुए पाया

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। मंगलवार की सुबह डोर टू डोर सफाई व्यवस्था का महापौर एवं नगर आयुक्त ने वार्ड संख्या 23 शहीद शिव सिंह छेत्री नगर की कूड़ा कलेक्शन एवं वार्ड में चल रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वार्ड संख्या 23 के पार्षद सुरेश प्रजापति एवं वार्ड संख्या 22 के पार्षद राजेश कुमार व अन्य उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान मोहद्दीपुर ओवरब्रिज के बगल शहीद शिव सिंह छेत्री की मूर्ति से लेकर ताड़ी खाना तक लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण आर्थिक योजना के तहत कराने हेतु प्रस्ताव तैयार हो चुका है, इस सड़क पर जल निगम द्वारा सीवर लाइन डालने की योजना है सीवर लाइन पड़ जाने के पश्चात नगर निगम द्वारा सड़क एवं नाली का निर्माण कराया जाएगा। जिससे यहां के लोगों को जल भराव की समस्या से निजात मिल सकेगी। वार्ड में जगह-जगह स्ट्रीट लाइट जलते हुए पाए गए जिसे ठीक करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। उक्त के अतिरिक्त महापौर द्वारा वार्ड के लोगों की समस्याओं को भी सुना गया और निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।

You may have missed