Thursday, October 16, 2025
Homeआजमगढ़अतिक्रमण पर चला नगरपालिका का बुलडोजर

अतिक्रमण पर चला नगरपालिका का बुलडोजर

दुकानदारो में मची हड़कम्प

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
नगर पालिका परिषद बिलरियागंज कस्बा में अवैध अतिक्रमण को लेकर लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतें हो रही थी। दुकानदार और ठेला वाले रोड के किनारे दुकान और ठेला लगाकर जन समस्या को बढ़ावा दे रहे थे। कई बार नगर पालिका परिषद द्वारा अल्टीमेटम दिया गया कि आप लोग नाली के अंदर ही अपनी दुकान को लगाएं लेकिन कुछ दिन तक तो यह सिस्टम सुचारू रूप से चलता रहा बाद में फिर अपने रास्ते पर आ गया, जिससे यात्रियों को और वाहन को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कभी-कभी तो एंबुलेंस और पुलिस तथा अधिकारियों की भी गाड़ी जाम में घंटो तक फंसी रह जाती हैं । इन सब समस्याओं को दूर करने के लिए नगर पालिका परिषद बिलरियागंज द्वारा कस्बे में मुनादी करवाई गई थी कि आप लोग अपनी अपनी दुकान के सामने किए गए अवैध अतिक्रमण को हटा लें, अन्यथा बुलडोजर लगाकर अवैध अतिक्रमण तोड़ दिया जाएगा। इसके बाद भी दुकानदारों के कान पर जूं नहीं रेंगा तो मजबूर होकर नगर पालिका परिषद बिलरियागंज को अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चलाना पड़ा। इस दौरान उपजिलाधिकारी सगड़ी राजीव रतन सिंह तथा सीओ सगड़ी व थानाध्यक्ष बिलरियागंज मयफोर्स के साथ मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments