July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नपा बोर्ड की बैठक सम्पन्न

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l जिले की नगर पालिका गौरा बरहज के सभागार में नगर पालिका अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी व सभासदो के उपस्थिति में बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में नगर में हो रहे विकास कार्यों की प्रगति समीक्षा बोर्ड द्वारा की गई तथा नगर में कराए जाने हेतु विभिन्न वार्डों में सड़क ,नाला ,नाली, पाइपलाइन विस्तार, स्ट्रीट लाइट व्यवस्था ,पार्क तथा नगर में मिनी स्टेडियम सांसद के सहयोग से निर्माण कराया जाने पर, सर्व सहमति से स्वीकृति प्रदान की गई।
नगर में जो नव निर्मित एवं मरम्मत कराए गए शौचायलयों पर साफ सफाई कर्मचारी की तैनाती किए जाने पर विचार किया गया, तथा जो निर्माण के अपूर्ण कार्य हैं उन्हें तत्काल पूर्ण कराया जाने पर चर्चा की गई।
15 वां वित्त आयोग की संस्तुति के अंतर्गत प्राप्त धनराशि राज्य वित्त आयोग निधि एवं मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अंतर्गत कराया जाने वाले कार्यों की स्वीकृति सर्वसहमिति से प्रदान की गई।