मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)। मुंबई के गोरगांव (पश्चिम) स्थित भगत सिंह नगर, राजाराम लेन में शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। जनता स्टोर्स के पास स्थित स्लम इलाके के एक छोटे से घर में लगी आग में एक ही परिवार के तीन लोगों की जलकर मौत हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है।
तड़के 3:06 बजे मिली आग की सूचना
मुंबई फायर ब्रिगेड (MFB) को 10 जनवरी 2026 की तड़के 3:06 बजे आग लगने की सूचना मिली। स्थानीय लोगों के अनुसार, रात करीब डेढ़ बजे के बाद बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। इसके बाद पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़कर लोगों को बचाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेजी से फैल चुकी थी कि किसी को बाहर नहीं निकाला जा सका।
फायर ब्रिगेड से पहले लोगों ने बुझाई आग
फायर ब्रिगेड के मौके पर पहुंचने से पहले ही स्थानीय निवासियों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। लोगों ने तुरंत बिजली आपूर्ति बंद कर दी, जिससे आग और फैलने से रुक गई और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया।
ग्राउंड फ्लोर से पहली मंजिल तक फैली आग
आग ग्राउंड प्लस एक मंजिला इस छोटी इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर इलेक्ट्रिक वायरिंग और घरेलू सामान तक सीमित थी। हालांकि, पहली मंजिल के एक कमरे में मौजूद तीन लोगों के कपड़ों में आग लग गई, जिससे वे गंभीर रूप से झुलस गए।
अस्पताल पहुंचने से पहले तीनों की मौत
फायर ब्रिगेड कर्मियों ने तीनों घायलों को रेस्क्यू कर पुलिस वैन और निजी वाहन से ट्रॉमा केयर अस्पताल पहुंचाया, जहां अस्पताल के आरएमओ ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान हर्षदा पावसकर, कुशल पावसकर और संजोग पावसकर के रूप में हुई है।
जांच में जुटी पुलिस और फायर विभाग
आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। प्राथमिक जांच में तीनों की मौत जलने के कारण होने की पुष्टि हुई है। फायर ब्रिगेड और पुलिस घटना के कारणों की विस्तृत जांच कर रही है।
