April 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

दबे कुचले गरीबों के नेता थे मुलायम सिंह यादव – डॉ धर्मेन्द्र पाण्डेय

कांग्रेस जनों ने दी मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) ।उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, देश के रक्षा मंत्री रहे समाजवाद के पुरोधा मुलायम सिंह यादव के निधन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कार्यालय पर शोक सभा का आयोजन कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया । सम्बोधित करते हुए जिला सचिव डॉ धर्मेन्द्र पांडेय ने कहा कि मुलायम सिंह यादव दबे, कुचले,गरीबों के नेता थे ,समाजवाद की अलख जगाने वाले ,नेता जी के नाम से विख्यात मुलायम सिंह ने रक्षा मंत्री के रूप में देश को मजबूत करने का काम किया ।ब्लॉक अध्यक्ष मार्कण्डेय मिश्र ने कहा कि उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव ने प्रदेश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने का कार्य किया ।अपना पूरा जीवन राष्ट्र को समर्पित कर दिया । पूर्व जिला महासचिव रामविलास तिवारी ने कहा कि खांटी समाजवादी मुलायम सिंह ने हमेशा लोकतंत्र को मजबूत करने का कार्य किया ,उनकी कमी सदैव खलेगी ।युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गोविंद मिश्र ने कहा कि वह युवाओं के प्रेरणा श्रोत थे ।शोक व्यक्त करने वालों में जिला महासचिव चंद्रमोहन पांडेय, जिला सचिव संजय गुप्ता ,बदरे आलम, वशिष्ठ मोदनवाल, सत्यम पांडेय,अभिनीत उपाध्याय, अखिलेश मिश्र ,लालसाहब यादव, शीत कुमार मिश्र ,दयाशंकर यादव, चुन्नू श्रीवास्तव, डॉ याहिया अंजुम, परमानन्द प्रसाद, राजेंद्र तिवारी, डॉ नरेन्द्र यादव, विजय कुशवाहा, राजेश यादव, प्रेमचंद वर्मा, उमेश तिवारी,उपेन्द्र तिवारी, अशोक मद्देशिया, डॉ रमाशंकर पटेल, बालचन्द पटेल, शमशुल आजम, आजाद अहमद, अनिरुद्ध शर्मा, कृष्णा तिवारी, डॉ परवेज , शाहरुख खान, इरफान खान,रमाशंकर प्रसाद, रोहित यादव, आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।अंत में दो मिनट का मौन धारण कर मृतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई ।