December 5, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जिले में मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना का हुआ शुभारंभ

बस्ती(राष्ट्र की परम्परा)
जनपद में मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना (एम.एम.एम.एस.वाई.) प्रारम्भ की गयी है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी ने दी है,उन्होने बताया कि इस योजना में ग्राम सभा के पट्टे पर आवंटित तालाबों में प्रथम वर्ष निवेश यथा मत्स्य बीज, पूरक आहार, जलापूर्ति संसाधन, दवाएं, जाल आदि के क्रय पर या तालाबों में मत्स्यबीज बैंक की स्थापना के लिए स्पान, फाई, मत्स्य पूरक आहार, जलापूर्ति संसधान, हापा एवं जाल आदि के क्रय पर आवेदक को परियोजना लागत रू0 4.00 लाख प्रति हेक्टेयर पर 40 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध कराया जायेगा एवं 60 प्रतिशत लाभार्थी को स्वयं लगाना होगा। एक आवेदक को अधिकतम 2.00 हेक्टेयर जलक्षेत्र तक लाभ अनुमन्य है, लाभार्थियों का चयन मत्स्य निदेशालय से आवंटित लक्ष्य के सीमा तक किया जायेगा।
उन्होने बताया कि ऐसे सभी पट्टाधारक जिनके पट्टे की अवधि न्यूनतम चार वर्ष अवशेष हो, इस योजना में विभागीय वेबसाइटhttp//fisheries.up.gov.in पर दिनांक 07 से 16 फरवरी 2023 तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आनलाइन आवेदन करते समय आवेदक को अपना फोटो, आधार कार्ड, पट्टा विलेख, स्वहस्ताक्षरित शपथ-पत्र, बैंक खाता विवरण आदि अपलोड करना अनिवार्य होगा। योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए विकास भवन स्थित मत्स्य विभाग के कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस में संपर्क किया जा सकता है।