उत्तराखंड (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Ltd) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) शुक्रवार सुबह देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे। वह यहां से विशेष विमान (private jet) से पहुंचे थे। एयरपोर्ट पहुंचने के बाद मुकेश अंबानी अपने साथ आए अन्य लोगों के साथ दो हेलिकॉप्टरों के जरिए बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के दर्शनों के लिए रवाना हुए।
यह भी पढ़ें – Delhi Bus Fire: मोरी गेट में DTC की इलेक्ट्रिक बस में लगी भीषण आग, मौके पर मचा हड़कंप
जानकारी के अनुसार, मुकेश अंबानी सुबह 8:00 बजे देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे और लगभग 8:30 बजे हेलिकॉप्टर से बदरी-केदार के लिए रवाना हुए। बताया जा रहा है कि उन्होंने दोनों धामों में विशेष पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। दर्शन के बाद वह वापस देहरादून लौटकर अपने विमान से मुंबई रवाना हो जाएंगे।
हर साल की तरह इस बार भी मुकेश अंबानी ने उत्तराखंड के धामों के दर्शन कर देश और परिवार की समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
यह भी पढ़ें – भारत फिर खोलेगा काबुल दूतावास: जयशंकर-मुत्ताकी बैठक से नई कूटनीतिक राह खुली