July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आकर्षक ताजियों के साथ निकला मुहर्रम का जुलूस

हैरतअंगेज़ कलाबाजियों से अखाड़ों ने चौंकाया

बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। रविवार को स्थानीय नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मुहर्रम की दसवीं यानी यौमे आशूरा का जूलूस अखाड़ो और आकर्षक ताजियों की भव्यता के साथ निकाला गया। रविवार की दोपहर बाद नगर के गली – मुहल्लों से निकले मुहर्रम के जुलूस में अखाड़ों के नौजवानों ने हैरतअंगेज़ कारनामों से लोगों को अचंभित कर दिया।मुहर्रम के दसवीं के जुलूस में ढोल – तासों की थाप पर नौजवानों ने जोशोखरोश से लबरेज होकर तरह-तरह की कलाबाजियां दिखाया।पुलिस व प्रशासन की कड़ी सुरक्षा में निकले नगर के नौजवान राईन कमेटी अखाड़ा, बाबा बरहना शाह अखाड़ा, आजाद नगर चिकटोली अखाड़ा, पुराना बरहज अखाड़ा, गौरा बरहज अखाड़ा के नौजवानों ने अपनी कलाबाजियों से लोगों का दिल जीता।मुहर्रम के औमे आशूरा के जुलूस में अकीदतमंदों की भारी भीड़ जुटी रही।ताजियादारों ने जुलूस में तरह – तरह के आकर्षक ताजियों का प्रदर्शन किया।नगर के विभिन्न मुहल्लों के साथ गौरा,लवरछी,मोहांव,कपरवार,
पैना, मिर्जापुर आदि ग्रामीण इलाकों में मुहर्रम अकीदत के साथ पूरी सिद्दत से मनाई गई।शाम को नगर के मुख्य चौक के पास मुहर्रम के जुलूस में मौजूद सभी ताजियों का सद्भावनापू्र्ण मिलन संपन्न हुआ और यहाँ से या हुसैन – या हुसैन की सदाओं के साथ ताजियों को करबला में दफन कर दिया गया।इस दौरान उपजिलाधिकारी विपिन कुमार द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी अंशुमान श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह, अधिशाषी अधिकारी निरूपमा प्रताप के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद रहा।मुहर्रम के जुलूस में मुख्य रूप से डा. ए. एच. लारी,शमीम हैदर,शब्बीर शाह ,हसनैन अंसारी, फैय्याज अहमद, अशरफ अली राईन, जावेद अख्तर बबलू राईन,चांद आलम,गुलाम रसूल, छोटे मास्टर,शमशुद्दीन अली,मुजफ्फर हुसैन मंसूरी,अब्दुल खालिक,आरिफ भोलू, मोहम्मद अय्यूब,नसीर अहमद,नबाब हुसैन,साहिल अख्तर,मुनीर शाह,खुर्शीद आलम,नसीम अहमद,मो.आलम, मुजफर नायब हुसैन आदि शामिल रहे।