

बघौचघाट(राष्ट्र की परम्परा)l स्वर्गीय जवाहर प्रसाद मद्धेशिया स्मारक फुटबाल महाकुंभ प्रतियोगिता के पांचवे दिन का मैच महिला वर्ग की टीम एमपीआईसी कुर्मी पट्टी बनाम महिला टीम कोलकाता, और दूसरे राउंड का मैच पुरुष वर्ग के टीम उत्तराखंड बनाम दिल्ली के बीच खेला गया।मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एमपीआईसी कुर्मी पट्टी ने कोलकाता को 3/1 से और उत्तराखंड ने दिल्ली की टीम को 1/0 गोल से हराकर अगले दौर में पहुंच गया।
प्रतियोगिता के पहले राउंड के मैच के मुख्य अतिथि जगदीश लाल श्रीवास्तव पूर्व प्रधानाचार्य,इरसाद अहमद प्रधानाचार्य एएनडी इंटर कालेज पथरदेवा और दूसरे राउंड के मैच के मुख्य अतिथि मुरारी मोहन शाही प्रधान संघ अध्यक्ष ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर, मैच का शुभारंभ किया।पहले राउंड के मैच के रोमांचक मुकाबले के पहले हाफ में महिला टीम कोलकाता ने पहला मैदानी गोल दागकर अपनी टीम को मजबूती दिलाई।मध्यांतर के बाद जोरदार प्रदर्शन करते हुए महिला टीम एमपीआईसी कुर्मी पट्टी ने लगातार 3 मैदानी गोल दागकर मैच को 3/1 से जीत लिया।
दूसरे राउंड का मैच पुरुष वर्ग के टीम उत्तराखंड बनाम दिल्ली के बीच खेला गया।मैच के पहले हाफ में उतराखंड की टीम ने एक गोल दागकर दबदबा बनाया।
दूसरे हाफ में दोनों टीम के खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जूझते रहे।लेकिन कोई टीम गोल नहीं कर सकी।प्रतियोगिता को उत्तराखंड की टीम ने एक गोल से दिल्ली को हराकर फाइनल में स्थान बना लिया।इस दौरान आयोजक अजय मद्धेशिया ने मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।निर्णायक सबीना परवीन व अमित वैदय,अखिलेश मंडल एवम कमेंट्री आवाज के जादूगर अंगद तिवारी,मुराद अहमद ने किया।
इस दौरान प्रमोद मद्धेशिया,विजय मद्धेशिया, इरशाद,अमर सिंह,सोनू वर्मा,भोलू शर्मा,मुहम्मद फतेह,वसीम अहमद, रोमी मिश्रा,एसरार अहमद, अलाउद्दीन खान,विजय मद्धेशिया,प्रेम कुशवाहा,अजीत सिंह,रामबेलास यादव,पप्पू सिंह,अमरीश मिश्रा,धर्मेंद्र गुप्ता,सुरेश प्रसाद,मुन्ना यादव, संतोष गुप्ता, सतेंद्र तिवारी आदि मौजूद रहे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस