गोरखपुर(राष्ट्र क़ी परम्परा)l सांसद और फिल्म अभिनेता रवि किशन शुक्ला को एक और बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। उन्हें वर्ष 2025 के “दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड” से सम्मानित किया गया है। हाल ही में उन्हें हिंदी फिल्म “लापता लेडीज” के लिए फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला था। लगातार दो प्रतिष्ठित सम्मान मिलने से उनके समर्थकों और प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ गई।
रवि किशन मूल रूप से जौनपुर जिले के केराकत के रहने वाले हैं और वर्तमान में गोरखपुर से दूसरी बार बीजेपी सांसद हैं। उन्होंने 33 वर्षों के फिल्मी सफर में करीब 200 से अधिक हिंदी, भोजपुरी और दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम किया है।
सांसद रवि किशन ने सम्मान मिलने पर कहा कि यह मेरे माता-पिता, समर्थकों और गुरु गोरखनाथ बाबा के आशीर्वाद का परिणाम है। मुझे प्रेरणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलती है। उनके पीआरओ पवन दुबे ने बताया कि रवि किशन ने यह मुकाम अपनी मेहनत और लगन से हासिल किया है। इस सम्मान की घोषणा होते ही गोरखपुर और उनके गांव में बधाइयों का तांता लग गया।
