Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसांसद ने किया गौरैया बचाओ प्रदर्शनी का अवलोकन

सांसद ने किया गौरैया बचाओ प्रदर्शनी का अवलोकन

किसान मेले में गौरैया बचाओ अभियान प्रदर्शनी रही आकर्षण का केंद्र

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l कृषि विज्ञान केंद्र प्रथम बहराइच में दो दिवसीय किसान मेले का आयोजन किया गयाl जिसमें कृषि विभाग द्वारा विभिन्न स्टालों को लगाया गया। जिससे किसानों को वैज्ञानिक विधि से खेती करने तथा आय दोगुनी करने के टिप्स बताए गए।

मेले में प्रथम दिन किसानों की हितैषी कही जाने वाली विलुप्त हो रही गौरैया को बचाने के लिए गौरैया बचाओ अभियान की प्रदर्शनी भी लगाई गई। प्रदर्शनी का अवलोकन सांसद अक्षय लाल गोंड़ तथा कृषि वैज्ञानिकों सहित सैकड़ों किसानों ने किया। सांसद ने गौरैया बचाओ अभियान प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा कि गौरैया को बचाने की आवश्यकता हैl

गौरैया प्रदर्शनी के आयोजक प्रकृति प्रेमी गौरैया संरक्षक मिथिलेश जायसवाल ने बताया कि जनपद में पहली बार गौरैया बचाओ अभियान की प्रदर्शनी लगाई गई थीl जो किसान मेले में आकर्षण का केंद्र बनीl सांसद तथा कृषि वैज्ञानिकों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर सराहा साथ ही दो सौ किसानों को गौरैया जागरूकता पंपलेट भी बांटे गए। मिथिलेश ने बताया कि इस प्रदर्शनी से पूरे जनपद में गौरैया बचाओ अभियान का संदेश गया है।

श्री जयसवाल ने यह भी बताया कि गौरैया किसानों की हितैषी चिड़िया है और फसलों में लगने वाले कीड़ों को खाकर किसानों की फसल को कीट रोगों से बचाती है इसका संरक्षण जरूरी है । इस मौके पर जिला अधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र, उप निदेशक कृषि डॉक्टर टीपी शाही, कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ बीपी शाही सहित काफी संख्या में किसान तथा कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments