Tuesday, December 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसांसद, विधायक व डीएम ने नव चयनित 44 आगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति...

सांसद, विधायक व डीएम ने नव चयनित 44 आगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र किया वितरित

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। सांसद ई. प्रवीण कुमार निषाद, विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी एवं जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर द्वारा बुधवार को आंगनबाड़ी सहायिका से आंगनबाड़ी कार्यकर्ती के पद पर नवचयनित अभ्यर्थियों को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित वितरण समारोह में 44 आगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार उपस्थित रहे।
इस अवसर पर लखनऊ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आंगनवाड़ी सहायिका से आंगनबाड़ी कार्यकर्ती के रूप में पदान्नोति प्राप्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करने एवं वित्तीय वर्ष 2023-24 के तहत आंगनबाड़ी भवनों के निमार्ण कार्याे के शिलान्यास कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित जनप्रतिनिधिगणों, अधिकारीगणों एवं अन्य लोगों ने देखा और सुना गया।
मुख्य अतिथि के रूप में सांसद इंजी. प्रवीण निषाद, विशिष्ट अतिथि विधायक मेंहदावल अनिल त्रिपाठी द्वारा जनपद की नव चयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति आदेश पत्र प्रदान करते हुए उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा अपने कार्यो एवं जिम्मेदारियों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने की अपेक्षा व्यक्त की। कार्यक्रम में जनपद के बाल विकास परियोजना बघौली, मेंहदावल, सांथा, सेंमरियावां, शहर, खलीलाबाद, पौली, नाथनगर एवं हँसर बाजार की कुल 44 आंगनबाडी सहाहियकाओं को आंगनबाडी कार्यकत्री के पद पर नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया ।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि आनन्द कुमार त्रिपाठी, आईसीडीएस परिवार के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण तथा मीडिया बंधुओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments